चैतन्य भारत न्यूज
पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर ने देशभर को हिलाकर रख दिया है। जहां एक तरफ राजनीति की दुनिया में ये खबर दिल तोड़ देने वाली है, तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के सितारे भी दुखी हैं। अभिनेता सनी देओल, रितेश देशमुख, करण जौहर और लता मंगेशकर समेत कई फिल्मी हस्तियों ने जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
Deeply saddened by the sad demise of Arun Jaitley ji.
A dynamic leader, a thorough gentleman and our former Finance Minister. Very kindly, he had come over to meet me and we spoke for a long time. Will cherish those memories. Heartfelt condolences to the family. pic.twitter.com/DIhrkgnKms— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 24, 2019
दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने जेटली के साथ फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि, ‘अरुण जेटली के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है। वह बेहद दयालु थे।’
Nation loses another great leader.Our thoughts and prayers are with his family.#ArunJaitley pic.twitter.com/RXGw1bWDLP
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 24, 2019
सनी देओल ने कहा कि, ‘इस देश ने एक बार फिर महान नेता को खो दिया। हमारी संवेदनाएं अरुण जेटली जी के परिवार के साथ हैं।’
Deeply saddened by the passing away of Shri #ArunJaitley ji… deepest condolences to the family & loved ones. 🙏🏽 pic.twitter.com/hhxcbj9C03
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 24, 2019
इसके अलावा रितेश देशमुख ने लिखा कि, ‘मैं श्री अरुण जेटली जी के निधन की खबर से बुरी तरह आहत हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं’।
Saddened to learn the news of Arun Jaitley ji’s passing away. He was a very kind soul.
Rest in Peace.🙏 #ArunJaitley— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 24, 2019
गायक अदनान सामी ने लिखा कि, ‘अरुण जेटली जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। वो एक बेहतरीन इंसान थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’
Deeply saddened by Arun Jaitleyji’s demise. Admired his dynamic vision for India; he was a leader I’m happy to have interacted with. My thoughts are with his family in their hour of grief. RIP Arunji🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 24, 2019
अभिनेता अजय देवगन ने भी जेटली के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने लिखा कि ‘अरुण जेटली जी के निधन से मैं बेहद दुखी हूं। भारत को लेकर उनके विजन का मैं बड़ा फैन हूं। वो ऐसे नेता हैं जिनसे बीतचीत करने का सौभाग्य मुझे मिला। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अरुण जेटली जी की आत्म को भगवान शांति दे।’
Met Shri #ArunJaitley Ji almost 20 years back for the first time & have been his admirer ever since.
His demise is a huge loss for our nation.
Will be truly missed.
My heartfelt condolences to the family. 🙏🏻 pic.twitter.com/XsBXwQnpj0— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 24, 2019
अभिनेता अनिल कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैं अरुण जेटली जी से करीब 20 साल पहले मिला था और तब से में उनका प्रशंसक हूं। उनका निधन देश के लिए भारी नुकसान है। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाए हैं’।
ये भी पढ़े…
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, कैंसर और किडनी संबंधित बीमारी से थे पीड़ित
अरुण जेटली के निधन से शोक में डूबा देश, पीएम मोदी, शाह और कांग्रेस ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
वकील से लेकर वित्त मंत्री बनने तक, काफी उतार-चढ़ाव से भरा है अरुण जेटली का राजनीतिक सफर