चैतन्य भारत न्यूज।
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को दिखावा और छलावा बताया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा ‘’कांग्रेस पार्टी का लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र पूर्व के इनके वादों की तरह ही दिखावा व छलावा ज्यादा लगता है। कांग्रेस द्वारा लगातार वादाखिलाफी करने का ही परिणाम है कि उसके वादों के प्रति जनता में विश्वसनीयता की कमी है। वैसे इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी में कोई ज्यादा फर्क नहीं है”।
चुनाव में अच्छा रिजल्ट दिखाकर देना है जवाब
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा ”बीजेपी के नेतागण बीएसपी-सपा-आरएलडी गठबंधन के हाथों हार से इतने ज्यादा भयभीत हैं कि वे आए दिन मुद्दों के बजाए गठबंधन व इसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ जातिवादी व अनर्गल बयानबाजी ही करते रहते हैं, जिसके उकसावे में नहीं आना है व चुनाव में अच्छा रिजल्ट दिखाकर इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है”।
यूपी में बसपा 38 सीटों पर लड़ रही चुनाव
बता दें कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बसपा 38, सपा 37 और रालोद 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, रायबरेली और अमेठी की सीटों को गठबंधन ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए छोड़ रखा है।
ये भी पढ़ें…
कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ से भरा, इसे घोषणापत्र नहीं ‘ढकोसलापत्र’ कहना चाहिएः पीएम मोदी
कांग्रेस के घोषणापत्र पर राहुल की छोटी तस्वीर लगने से नाराज सोनिया गांधी, राजीव गौड़ा को लगाई फटकार