चैतन्य भारत न्यूज।
इंदौर। इंदौर से बैतूल जा रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें 26 यात्री घायल हो गए। इनमें से 5 को इलाज के लिए बैतूल जिला अस्पताल भेजा गया है।
खड़े ट्रक से टकराई बस
जानकारी अनुसार बस एनएच-47 के चिरापाटला ऊंट घाट पर खड़े ट्रक से टकराकर पलट गई। यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर बहुत लापरवाही से बस चला रहा था जिसके कारण हादसा हुआ है। हादसे में 3 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें सिर में चोट आई है।
घटना के बाद बस में सवार यात्रियों की चीख सुनकर सड़क से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को घटना की सूचना दी।