चैतन्य भारत न्यूज
लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर अभिनेत्री अमीषा पटेल को लेकर खबरें आ रही हैं कि उनकी कार का बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गया जिसमें उन्हें चोट आई हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर किसी ने ये अफवाह उड़ा दी कि मुंबई-पुणे मार्ग पर अमीषा पटेल की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
Tweethearts I am fine .. all rumours are false .. Iv had no car accident .. with GOD’s blessing I’m totally hale and hearty 🙏🏻🙏🏻🙏🏻👍🏻👍🏻👍🏻 pic.twitter.com/oBcxXX1kSS
— ameesha patel (@ameesha_patel) August 28, 2019
इस पोस्ट के साथ किसी कार की एक फोटो भी शेयर की गई है। ये कार बुरी तरह से टूटी हुई थी। इस खबर के वायरल होने के बाद अमीषा खुद सामने आईं और उन्होंने पूरी सच्चाई बताई। अमीषा ने बताया कि वे बिल्कुल ठीक हैं और उनका कोई कार एक्सीडेंट नहीं हुआ है। इतनी केयर करने के लिए उन्होंने फैंस को धन्यवाद दिया साथ ही इस तरह से फर्जी खबर फैलाने वालों की निंदा की।
Hey tweethearts .. I am totally fine .. all rumours of me being in a car accident are totally false.. thank u for all the love and concern 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/hV0JItgb5J
— ameesha patel (@ameesha_patel) August 28, 2019
अमीषा ने इस खबर की निंदा करते हुए कहा कि, ‘कौन इस तरह की खबर बनाता है? पत्रकारिता कहां पहुंच गई है? मैं बिल्कुल ठीक हूं और इसलिए किसी भी तरह की क्रिटिकल कंडीशन में होने का सवाल ही नहीं उठता।’ इसके अलावा उन्होंने बताया कि, वह पिछले 6 महीनों से मुंबई-पुणे हाईवे नहीं गई हैं। बता दें अमीषा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं।