चैतन्य भारत न्यूज
सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है। सोमवार दोपहर 2:25 बजे सीबीएसई ने नतीजे जारी कर दिए हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 91.01 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इनमें से 13 छात्रों ने 500 मेंं सेे 499 अंक लाकर परीक्षा में टॉप किया है। 10वीं की परीक्षा में इस बार सिद्धांत पेंगोरिया ने टॉप किया है। टॉप-3 की लिस्ट में कुल 97 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। साल 2018 के मुकाबले इस साल का परिणाम बेहतर रहा है।
इस साल त्रिवेंद्रम रीजन के सबसे ज्यादा बच्चे सफल हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्रिवेंद्रम में 99.85 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए। इसके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई रीजन का नाम है जहां के 99 प्रतिशत छात्र पास हुए। फिर तीसरे नंबर पर आता है अजमेर रीजन का नाम। अजमेर में 95.89 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। साल 2019 में करीब 18 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इससे पहले सीबीएसई ने 2 मई को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया था। 12वीं में 83.4 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को सफलता मिली थी।