चैतन्य भारत न्यूज
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। हाल ही में 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इस बार परीक्षा में 83.4 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। सीबीएसई की चेयरमैन अनिता करवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि, इस साल 88.7 लड़कियां, 79.5 प्रतिशत लड़के और 83.3% ट्रांसजेंडर पास हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड 2019 की परीक्षा में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है। दोनों ही छात्राओं के 500 में से 499 नंबर आए हैं। बता दें हंसिका डीपीएस गाजियाबाद और करिश्मा मुजफ्फरनगर की छात्रा हैं।
वहीं दूसरे स्थान की बात करें तो यहां भी तीन लड़कियों ने 500 में से 498 नंबर लाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। गुरुवार को सीबीएसई ने तीनों रीजन के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इनमे त्रिवेन्द्रम रीजन में 98.2 प्रतिशत, चेन्नई में 92.93 प्रतिशत और दिल्ली में 91.87 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है।
पहले ये कहा गया था कि सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते यानी 17-19 मई के बीच घोषित किए जाएंगे। अनिता करवाल ने बताया कि पहली बार परीक्षा खत्म होने के 28 दिन बाद नतीजे घोषित किए गए हैं। इस साल 3114831 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1827472 छात्र कक्षा 10वीं और 1287359 छात्र कक्षा 12वीं के हैं। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.nic.in पर आप रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल, रिजल्ट वेबसाइट और सरकारी मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट-
– सबसे पहले आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
– फिर आपको यहां CBSE Class 12th Result का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
– अब खुले वाले वेबपेज पर रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें और फिर ओके पर क्लिक करें।
– क्लिक करने पर रिजल्ट आपके सामने है।
– आप चाहे तो रिजल्ट को भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं।