चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते 17 मई तक लॉकडाउन लागू है। जिसके कारण सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सहित देश भर के अलग अलग बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए कोर्स की शुरुआत कर दी है। लेकिन कुछ छात्र ऑनलाइन कक्षाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिसके बाद सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थिति को लेकर सख्त हो गया है।
75% उपस्थिति अनिवार्य
जानकारी के मुताबिक, सत्र 2020-21 में सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों की 75% उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। हाल ही में सीबीएसई ने 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के लिए सिलेबस 2020-21 भी जारी किया है। जो भी छात्र घर से कक्षाएं अटेंड कर रहे हैं उन्हें अपनी नई क्लास का सिलेबस जरूर पता होना चाहिए, विशेषकर वे छात्र जो मार्च 2021 में सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं।
सिलेबस देखने के लिए यहां क्लिक करें
नया सीबीएसई सिलेबस 2020-21
सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 (9 वीं, 10 वीं, 11 वीं और 12 वीं) के लिए पाठ्यक्रम जारी किया है। साथ ही छात्रों को सलाह दी गई है कि वे नए सिलेबस 2020-21 को अपने पास ही रखें। वो इसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
अगस्त में आ सकता है CBSE रिजल्ट 2020
बता दें सीबीएसई 12वीं और 10वीं के बचे हुए पेपर 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक आयोजित होंगे। सीबीएसई मूल्यांकन प्रक्रिया कुछ समय बाद शुरू होगी। सीबीएसई रिजल्ट 2020 के अगस्त में जारी होने की उम्मीद है।