चैतन्य भारत न्यूज
बुधवार को दुनिया के कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया। इसके बाद कई घंटों तक ट्विटर ने ब्लू टिक वाले सभी अकाउंट को बंद कर दिया था। अकाउंट हैक करने के बाद सभी अकाउंट्स से ट्वीट कर बिटकॉइन के रूप में पैसा मांगा जा रहा था। इसके बाद ट्विटर की सिक्योरिटी पर सवाल उठने लगे हैं।
इन हस्तियों के अकाउंट हुए हैक
जिन हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक किए गए थे उनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार जो बिडेन , मशहूर अमेरिकन पॉप स्टार काएन वेस्ट, अमेरिकन टीवी शो स्टार किम कार्दशियन वेस्ट, अमेरिकन बिजनेस टायकून वारेन बफेट और माइक ब्लूमबर्ग समेत तमाम बड़ी हस्तियों और कंपनी के नाम शामिल हैं।
बिटक्वाइंस की मांग की
हैकर ने इन हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैकर करने के बाद लगभग मिलता जुलता ट्वीट किया है। हैकर्स ने जिन ट्विटर अकाउंट्स को हैक किया उनमें क्रिप्टो करेंसी बिटक्वाइंस की मांग को लेकर जिक्र किया है। हैकर्स द्वारा बिल गेट्स के अकाउंट पर 1000 बिटक्वाइंस पर 2000 बिटक्वाइंस वापस देने के लिए लिखा गया। ट्विटर ने कहा है कि वह इस हैकिंग से हैरान है और बिना किसी नतीजे पर पहुंचे वह कोई बड़ा बयान नहीं दे सकता है।
क्या है बिटकॉइन?
बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी है। क्रिप्टोकरेंसी एक ऐसी करेंसी है जिसे आप देख नहीं सकते। आसान शब्दों में आप इसे डिजिटल रुपया कह सकते हैं। क्रिप्टोकरेंसी को कोई बैंक जारी नहीं करती है। इसे जारी करने वाले ही इसे कंट्रोल करते हैं। इसका इस्तेमाल डिजिटल दुनिया में ही होता है। इसको कोई बैंक या सरकार कंट्रोल नहीं करती है। भारत में रिजर्व बैंक ने इसे मान्यता नहीं दी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने वर्चुअल करेंसी के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन की इजाजत दे दी है।