चैतन्य भारत न्यूज
साल 2020 का आखिरी चंद्रग्रहण 30 नवंबर को है। कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को पड़ने वाला यह ग्रहण कुल 04 घंटे 18 मिनट 11 सेकंड तक रहेगा। जबकि, 3:13 मिनट पर यह अपने चरम पर होगा। यह चंद्र ग्रहण भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और एशिया में दिखाई दे सकता है। चंद्रग्रहण में कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है जो इस प्रकार है।
ग्रहण को कैसे देख सकते हैं
चंद्रग्रहण को देखने के लिए आपको किसी भी विशेष प्रकार की सावधानी बरतने की जरूरत नहीं होती है। चंद्रग्रहण देखने के लिहाज से पूरी तरह से सुरक्षित होता है। या फिर आप साधारण-सा चश्मा लगाकर इसे देख लीजिए। अगर आप टेलिस्कोप की मदद से चंद्रग्रहण देखेंगे तो आपको बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देगा।
ग्रहण के दौरान खाने-पीने से परहेज
चंद्रग्रहण आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक नहीं होता है। यह एक खगोलीय स्थिति है और इसका खाने-पीने से कोई ताल्लुक नहीं है। इसलिए आप इस दौरान जो चाहे खा-पी सकते हैं।
ग्रहण खत्म होने के बाद क्या करें
ग्रहण खत्म होने के बाद सुबह घर की साफ-सफाई करने के बाद गंगा जल से स्नान के बाद पूजा-पाठ कर दान-दक्षिणा देने का विधान है।