चैतन्य भारत न्यूज
जगदलपुर. बीजापुर में नक्सली एनकाउंटर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज एक दिन का छत्तीसगढ़ दौरा है। जगदलपुर में गृह मंत्री शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। वहीं गृह मंत्री घायल जवानों से मुलाकात भी करेंगे।
22 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों ने 700 से अधिक जवानों को घेर कर हमला किया। बीजापुर एसपी ने रविवार को बताया कि नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं और कई जवान अब भी लापता हैं। नक्सलियों ने दो दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी लूट लिए। इनमें कोबरा बटालियन, DRG, STF और एक बस्तरिया बटालियन के जवान शामिल है।
एक्शन मोड में गृह मंत्रालय
नक्सलियों के इस कायरना हरकत के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट मोड में आ गया है और नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है। एनकाउंटर को लेकर अमित शाह भी असम से लौटे और रविवार शाम उन्होंने टॉप लेवल मीटिंग की। दिल्ली में शाह के निवास पर हुई इस मीटिंग में गृह सचिव अजय भल्ला, IB के डायरेक्टर अरविंद कुमार और CRPF के सीनियर अधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग में घटना के कारणों और एक्शन प्लान पर चर्चा हुई।
छत्तीसगढ़: नक्सलियों से मुठभेड़ में 24 जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर, डिहाइड्रेशन भी मौत की बड़ी वजह!