चैतन्य भारत न्यूज
सार्वजनिक जगहों पर शर्ट उतारकर एब्स दिखाना लोगों के लिए आम बात हो गई है लेकिन चीन में अब से सार्वजनिक जगहों पर शर्ट उतारना भारी पड़ सकता है। दरअसल चीन के शेनडॉन्ग प्रांत में अब ऐसा नियम लागू किया गया है कि, सार्वजनिक जगहों पर अगर शर्ट उतारी तो जुर्माना भरना पड़ेगा। हालांकि जुर्माना कितना लगेगा यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
खबरों के मुताबिक, यह नया नियम लोगों का असामाजिक व्यवहार रोकने के लिए लागू किया गया है। चीनी अधिकारी के मुताबिक, इस नियम को लागू करने के पीछे सरकार का लक्ष्य लोगों को शिक्षित करना है, न कि जुर्माना वसूलने का कोई मकसद। चीनी अधिकारियों का कहना है कि, ‘हम चाहते हैं लोग नियमों का पालन करें और बुरे व्यवहार को सुधारें।’
नए नियम के मुताबिक, झरनों में पैर या कपड़े धोने पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। यहां तक कि स्वीमिंग करते समय भी इसका ध्यान रखना होगा। इसके अलावा सार्वजनिक जगह पर थूकने और जेब्रा कॉसिंग के अलावा भीड़ के बीच रास्ता पार करने पर भी जुर्माना लगेगा।
खबरों के मुताबिक, शेनयांग, हंडान और तियानजिन में पहले ही यह जुर्माना वसूला जा रहा है। चीन के इस नियम के बाद सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गई। एक यूजर ने लिखा- ‘अब मैं अपने 8 पैक एब कैसे दिखाऊंगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या टीवी पर बॉक्सिंग अब भी लाइव दिखाई जाएगी? स्पोर्ट्स चैनल पर कितना फाइन लगेगा?’