चैतन्य भारत न्यूज
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर यौन शोषण मामले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद, उनपर आरोप लगाने वाली छात्रा व उसके दोस्तों को आवाज के नमूने लेने के लिए बुधवार को लखनऊ लाया गया। सभी आरोपितों को स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) लखनऊ लेकर पहुंची थी। इसके साथ ही रंगदारी मांगने के केस में छात्रा और उसके तीनों दोस्तों की आवाज के नमूने भी लिए गए।
पीड़ित छात्रा ने SIT को सौंपे चिन्मयानंद के 43 अश्लील वीडियो, कहा- मेरे नहाने का बनाया था वीडियो
बता दें एसआईटी को यौन उत्पीड़न मामले में चिन्मयानंद समेत सभी आरोपियों के वॉयस सैंपल लेने की अनुमति कोर्ट ने 5 अक्टूबर को दी है। इसके लिए एसआईटी ने कोर्ट से अपील की थी। इसी के चलते चिन्मयानंद और सभी आरोपितों को लखनऊ लैब में लाया गया। इस जांच के बाद ही एसआइटी की टीम इस केस को आगे बढ़ाएगी।
चिन्मयानंद के आपत्तिजनक वीडियो हुए थे वायरल
बता दें 10 सितंबर को चिन्मयानंद के 10 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए थे। उसी दिन एक और ऐसा वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा, उसका दोस्त संजय, विक्रम और सचिन रंगदारी को लेकर बातचीत करते सुनाई दे रहे थे। पुष्टि के लिए एसआइटी की टीम दोनों मामलों के वीडियो और उनसे जुड़े आरोपितों की आवाज का मिलान लखनऊ स्थित लैब में करना चाहती थी।
सीने में दर्द होने के बाद यौन शोषण आरोपित चिन्मयानंद को कार्डियक आइसीयू में किया भर्ती
क्या है चिन्मयानंद पर आरोप?
शाहजहांपुर स्थित लॉ कॉलेज की छात्रा ने चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। कुछ दिन पहले चिन्मयानंद का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह छात्रा से मालिश करवाते हुए नजर आए थे। इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। 20 सितंबर को चिन्मयानंद को उनके मुमुक्ष आश्रम से गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। वहीं आरोप लगाने वाली छात्रा और उसके तीन दोस्त को भी चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद कर दिया है।