चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act- CAA) के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। साथ ही देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन को देखते हुए देश के कई हिस्सों में धारा 144 लगाई गई है। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक के कई हिस्सों में बड़े प्रदर्शन की संभावना है।
Karnataka CM BS Yediyurappa has held a meeting with senior police officers including Bangalore City Police Commissioner Bhaskar Rao today and instructed them to take all measures to avoid any untoward incident, in the view of protests against #CitizenshipAct and NRC https://t.co/GqKrqnEmgZ
— ANI (@ANI) December 19, 2019
विपक्षी पार्टियों द्वारा आज भारत में प्रदर्शन किया जा रहा है। इन पार्टियों को कई विश्वविद्यालयों का समर्थन भी मिला है। मुंबई में कांग्रेस -एनसीपी के प्रदर्शन में शिवसेना ने शामिल होने से इनकार कर दिया है। वहीं बिहार में लेफ्ट के प्रदर्शन से लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने दूरी बना ली है।
धारा 144 का उल्लंघन न करें। अभिभावक बच्चों को समझाएं कि किसी भी सम्मेलन का हिस्सा न बने अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।- @dgpup pic.twitter.com/rOK6UZyTWC
— UP POLICE (@Uppolice) December 19, 2019
बिहार के दरभंगा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लेेफ्ट पार्टियों ने ट्रेन रोकी। साथ ही नागरिकता संशोधन एक्ट के मद्देनजर हैदराबाद पुलिस ने ट्वीट किया है कि आज किसी भी रैली, प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई है। उत्तर प्रदेश में पहले से ही धारा 144 लागू कर दी गई है। डीजीपी ने छात्रों के माता-पिता से अपील की है कि अपने बच्चों को प्रदर्शन में नहीं जाने दें।
दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन की आशंका के कारण सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनीरका स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट बंद कर दिए हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस ने कहा ‘हम भारत के लोग’ बैनर तले लाल किला से शाहीन बाग तक के प्रदर्शन को अनुमति नहीं दी गई है।