चैतन्य भारत न्यूज।
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पीएम मोदी और राजनाथ सिंह को पश्चिम बंगाल जीतने का सपना छोड़ देना चाहिए और अपनी-अपनी सीट के बारे में चिंता करना चाहिए।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में मोदी और सिंह ने अलग-अलग रैलियों में ममता पर निशाना साधा, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की यह प्रतिक्रिया सामने आई है।
ममता ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में उनका कोई नेता नहीं है वे लोग बाहरी लोगों को बुला रहे हैं जिन्हें राज्य की संस्कृति और परंपरा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसे लोग चुनाव से पहले आते हैं और फिर चले जाते हैं उनका पश्चिम बंगाल के लोगों से किसी प्रकार का संबंध नहीं है।
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि पीएम मोदी को अपनी खुद की सीट के बारे में सोचना चाहिए। पश्चिम बंगाल अपना ध्यान रखने में सक्षम है उसे किसी बाहरी की जरूरत नहीं है, योगी आदित्यनाथ से कहें कि अपने राज्य पर ध्यान दें।