चैतन्य भारत न्यूज
दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को पूरे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.98 करोड़ को पार कर चुका है। हालांकि, इनमें से 1 करोड़ 27 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जबकि, मृतकों की संख्या 7 लाख को पार कर चुकी है।
सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के मुताबिक, अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। यहां अब तक 49,98,105 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,62,425 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर ब्राजील है जहां संक्रमितों का आंकड़ा 30,12,412 हो गया है और मरने वालों की संख्या 1,00,477 है।
भारत में 22 लाख से ज्यादा केस
संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर भारत है जहां 22,15,075 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,064 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1,007 मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई है। अब तक देश में कोरोना से कुल 44,386 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6,34,945 है।
ये भी पढ़े…
कोरोना काल में अमिताभ बच्चन परेशान, पूछा- मेरे लिए कोई और जॉब है क्या
जानिए भारत में कब आएगी ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन, कितनी होगी इसकी कीमत और लोगों को कैसे होगी उपलब्ध?
महाराष्ट्र: कोरोना के बढ़ते मामलों को देख निकाली नई तकनीक, अब आवाज से होगी कोरोना की जांच