चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है। कोरोना वायरस को लेकर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आंकड़े और जानकारियां सामने रखीं। उन्होंने बताया कि देश में मृत्यु दर 2.82 फीसदी है। उनके अनुसार यह दुनिया में अन्य किसी भी देश की तुलना में सबसे कम है।
Recovery rate of the nation is continuously improving, a total of 95,527 patients have been cured of #COVID19, 3,708 have recovered in last 24 hours
Recovery rate is now 48.07%, up from 11.42% on Apr 15
– @MoHFW_INDIA #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/vVLCiGl7GR
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) June 2, 2020
मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा दुनिया में सबसे कम है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 48.07 फीसदी हो गया है। वहीं आईसीएमआर ने कहा कि आज हम रोजाना एक लाख 20 हजार टेस्ट कर रहे हैं। इस बीच सरकार ने कोरोना के गंभीर मरीजों के इस्तेमाल के लिए रेमडेसिविर दवा को मंजूरी भी दे दी है।
लव अग्रवाल ने कहा कि, ‘हमारी कोशिश समय से कोरोना मामलों की पहचान और इलाज की है। अब तक 95,527 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 3708 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। हमारी रिकवरी रेट 48.07 फीसदी है। 15 अप्रैल को देश में कोरोना का रिकवरी रेट 11.42 फीसदी था। देश में कोरोनी से मृत्यु दर 2।82% है। यह दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर में से है। देश की 10 फीसदी आबादी में से ही कोरोना से जुड़ी आधी मौतें हुई हैं। कोरोना से मरने वाले 73 फीसदी लोगों को अन्य तरह की दिक्कतें भी थीं।’
The fatality rate in our country is 2.82%, one of the lowest in the world: Lav Agrawal, Joint Secretary, Health Ministry pic.twitter.com/Kcd6KwygX5
— ANI (@ANI) June 2, 2020
उन्होंने कहा कि, ‘दुनिया के देशों से तुलना करना सही नहीं होगा। अन्य देशों के मुकाबले भारत की जनसंख्या ज्यादा है। अगर हम तुलना कर भी रहे हैं तो इसको ध्यान में रखना चाहिए। समान जनसंख्या वाले 14 देशों की बात करें तो वहां भारत से 22.5 गुना अधिक मामले और 55.2 गुना ज्यादा मौतें हुई हैं।
ICMR ने क्या कहा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईसीएमआर ने कहा कि हम अन्य स्वतंत्र प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल भी कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। ट्रूनैट स्क्रीनिंग ऐंड कन्फर्मेट्री टेस्ट को मान्यता दे दी गई है। इससे टेस्टिंग का दायरा बढ़ा ।देश के 681 लैब कोरोना टेस्ट के लिए मान्यता प्राप्त हैं। इनमें से 476 सरकारी और 205 प्राइवेट हैं। हर दिन 1 लाख 20 टेस्ट किए जा रहे हैं।
देश में कोरोना के कितने मामले
बता दें कोरोना वायरस ने देश में रफ्तार पकड़ ली है। हालात ये है कि अब 7-8 हजार लोग हर रोज संक्रमित हो रहे हैं। अब तक 1 लाख 98 हजार 706 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 5598 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही इस समय देश में कोविड 19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 97,581 हो गई है।