चैतन्य भारत न्यूज
अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान ‘वायु’ आज गुजरात के तटों पर दस्तक देने वाला है। दोपहर तक वायु के गुजरात पहुंचने की संभावना है। तूफान के दौरान हवा की गति 135-145 किलोमीटर प्रतिघंटा होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। वायु के खतरे को देखते हुए एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
Maharashtra:Beaches closed for public in Konkan region in view of cyclonic formation Vayu in Arbian Sea;#Visuals from Mahim beach in Mumbai. As per IMD’s latest update,#CycloneVayu won’t hit Gujarat;its effect will be seen on coastal regions in forms of heavy wind speed&high rain pic.twitter.com/pw5TL14fpr
— ANI (@ANI) June 13, 2019
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि, वायु तूफान का असर पूरे राज्य में नहीं सिर्फ गुजरात के कुछ तटीय इलाकों में ही देखने को मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक, वायु तूफान ने अपना रास्ता बदल लिया है। पहले यह तूफान सीधे गुजरात के तट से टकराने वाला था लेकिन अब यह सिर्फ तटीय इलाकों के पास से गुजर जाएगा। मौसम विभाग की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने बताया, ‘वायु तूफान गुजरात से नहीं टकराएगा। यह वेरावल, पोरबंदर, और द्वारका तटों के करीब से गुजरेगा। इसका प्रभाव गुजरात के तटीय क्षेत्रों में दिखाई देगा। वहां तेज आंधी के साथ तेज हवाएं चलेंगी।’
IMD: Very Severe Cyclonic Storm #Vayu over EC Arabian Sea moved NNW-wards in last 6 hours. It’s 130 km Southwest of Veraval & 180 km South of Porbandar. It’s likely to move NNW for some time&then NW-wards skirting Saurashtra coast with wind speed 135-145 kmph from this afternoon pic.twitter.com/Q2PStSrV63
— ANI (@ANI) June 13, 2019
इस आपदा से बचाव के लिए एनडीआरएफ की 52, एसडीआरफ की 9 और एसआरएफ की 14 कंपनियां तैनात हैं। गुजरात के साथ ही मुंबई में भी हाईटाइड का अलर्ट है। बताया जा रहा है कि मुंबई में करीब 3.83 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। चक्रवात वायु के खतरे को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने कई तरह की व्यवस्थाएं की हैं। खाने के पैकेट भी पहले से तैयार किए हुए हैं, जिसे जरुरतमंदों को दिया जा सके। जिला प्रशासन और एनडीआरएफ ने तूफान के दौरान मदद के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
एनडीआरएफ का हेल्पलाइन नंबर: 91-9711077372
जामनगर कंट्रोल रूम नंबर: 0288-2553404
द्वारका कंट्रोल रूम नंबर: 02833-232125
पोरबंदर कंट्रोल रूम नंबर: 0286-2220800
दाहोद कंट्रोल रूम नंबर: 02673-239277
नवसारी कंट्रोल रूम नंबरः 02637-259401
पंचमहल कंट्रोल रूम नंबर: +912672242536
छोटा उदयपुर कंट्रोल रूम नंबर: +912669233021
कच्छ कंट्रोल रूम नंबर: 02832-250080
राजकोट कंट्रोल रूम नंबर: 0281-2471573
अरावली कंट्रोल रूम नंबर: +912774250221
ये भी पढ़े…