चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. चक्रवाती ‘वायु’ तूफान तेजी से गुजरात के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही गुजरात के तटवर्ती इलाकों में वायु के दस्तक देने की चेतावनी जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8:30 बजे वायु मुंबई कोस्ट के पास से गुजरा।
IMD: It is very likely to move nearly northwards & cross Gujarat coast between Porbandar & Mahuva around Veraval & Diu region as a very severe cyclonic storm with wind speed 140-150 kmph to 165 kmph around morning of 13 June. https://t.co/3Xqr6khUAT
— ANI (@ANI) June 12, 2019
मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर से उठने वाला यह तूफान 140-150 किमी/प्रति घंटा की रफ्तार के साथ गुजरात के कई इलाकों में दस्तक देगा। सूत्रों के मुताबिक, वायु तूफान बुधवार देर रात या फिर गुरुवार सुबह गुजरात के कुछ तटीय इलाकों से टकरा सकता है। सरकार ने इस आपदा से बचने के लिए पहले ही कमर कस ली है। तूफान से बचाव के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने बड़ी तैयारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात में वायु तूफान की अधिकतम गति 165 किमी/प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। तूफान के समय किसी अनहोनी से बचने के लिए भारतीय सेना, एनडीआरएफ समेत कई बड़ी सुरक्षा एजेंसिया तैनात की गई हैं।
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani has cancelled the 3-day Shala Praveshotsav (Welcoming to the school festival) from 13 to 15 June in the entire state. He has also declared two days holiday on 13&14 June in schools&colleges in 10 districts where #CycloneVayu is likely to impact https://t.co/mtkhX62rAY
— ANI (@ANI) June 11, 2019
सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कई जिलों में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। 13 जून को वायु के गुजरात के तटीय इलाकों पोरबंदर और कच्छ क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान के और गंभीर रूप धारण करने की संभावना जताई है। चक्रवात वायु को देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले 3 दिवसीय शाला प्रवेशोत्सव (स्कूल उत्सव का स्वागत) कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है।