चैतन्य भारत न्यूज
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के 12वें सीजन में इन दिनों कई सारी टीमें बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं। सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया था। आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला है। यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के घरेलु मैदान फिरोज शाह कोटला पर होगा। अपने ही मैदान पर आज दिल्ली की टीम आत्मविश्वास और जीत के इरादे के साथ उतरेगी। बता दें पिछले मैच में दिल्ली को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज अपने ही मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स से जीतने के लिए कई पेंच कसने होंगे। मैच रात 8 बजे से शुरू होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार है-
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वाॅर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।