चैतन्य भारत न्यूज
दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में एक बड़ा ही अनोखा वाकिया हुआ है। यहां अस्पताल में भर्ती एक मासूम बच्ची और उसकी गुड़िया की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में डॉक्टरों ने एक ही बेड पर एडमिट बच्ची और उसकी गुड़िया के पैरों पर प्लास्टर चढ़ाया है। बच्ची के बगल में गुड़िया का भी वैसा ही ट्रीटमेंट किया गया है।
दरअसल 11 महीने की इस छोटी बच्ची का नाम जिक्रा मलिक है। जिक्रा खेलते समय बेड से जमीन पर गिर गई जिसके चलते उसके पैरों में गंभीर चोटें आ गईं। डॉक्टरों ने पैरों की स्थिति देखने के बाद प्लास्टर चढ़ाने का फैसला किया। इतना ही नहीं जिक्रा की हड्डियों को जोड़ने के लिए दो हफ्ते तक पैरों को रॉड (गैलन ट्रैक्शन- दो साल तक के बच्चों की हडि्डयों को जोड़ने वाली मेथड) से जोड़कर ऊपर की ओर लटकाकर रखना होना भी बताया।
बच्ची इतनी घबराई हुई थी कि डॉक्टर्स के लिए उसका इलाज मुश्किल हो गया था। वह बार-बार अस्पताल से बाहर जाने के लिए रो रही थी।इस कारण डॉक्टरों ने जिक्रा के माता-पिता से उसका पसंदीदा खिलौना लाने को कहा। इस पर बच्ची की मां फरीन ने डॉक्टरों को बताया कि वह अपनी गुड़िया से दिन भर खेलती है। डॉक्टरों ने तरकीब निकाली और मासूम को प्लास्टर चढ़ाने से पहले उसके सामने उसकी गुड़िया को प्लास्टर चढ़ाया। फिर क्या था, बच्ची ने आसानी से प्लास्टर लगवा लिया।
बता दें तस्वीर वायरल होने के बाद जिक्रा पूरे अस्पताल में मशहूर हो गई है। डॉक्टर बताते हैं कि उसे अस्पताल में ज्यादातर लोग ‘गुड़िया वाली बच्ची’ के नाम से जानते हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक, वह अगले हफ्ते तक ठीक हो जाएगी।