चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो के जहांगीरपुरी स्टेशन पर गुरुवार को दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक पुलिस अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या करने वाले एएसआई का नाम अजय कुमार है। वह कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट में तैनात थे और उनका परिवार नरेला में रहता है।
ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे अजय
मृतक अजय कुमार प्लेटफार्म पर अन्य यात्रियों की ही तरह खड़े होकर मेट्रो ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। कुछ समय बाद जैसे ही ट्रेन आई तो वह अचानक उसके सामने कूद गए। ट्रेन के नीचे आने की वजह से अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को दी।
मेट्रो सेवा हुई बाधित
अब तक अजय कुमार के आत्महत्या के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है और ना ही पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद दिल्ली मेट्रो की सेवा बाधित हुई है और इस वजह से आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।