चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. नागरिकता कानून संशोधन (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि दिल्ली पुलिस को उत्तर-पूर्वी इलाके में महीनेभर के लिए धारा 144 लागू करने का आदेश जारी करना पड़ा। सोमवार से अब तक दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके हिंसा जारी है। हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। मृतकों में हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं। हिंसा में 135 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अस्पताल में भर्ती लोगों में से 50 फीसदी गोली लगने से घायल हुए हैं।
Delhi: Police and Rapid Action Force are conducting flag-march in Khajuri Khaas area pic.twitter.com/jErabkAolB
— ANI (@ANI) February 25, 2020
5 मेट्रो स्टेशन बंद
पुलिस ने एहतियात के तौर पर पांच मेट्रो स्टेशन, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार बंद कर दिए हैं। बता दें सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जमकर हिंसा हुई थी। मंगलवार को भी मौजपुर और ब्रहमपुरी इलाके में पत्थरबाजी हुई। आज सुबह प्रदर्शनकारियों ने पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है।
Delhi: Latest visuals from Khajuri Khas and Bhajanpura, where violence and arson were reported yesterday. Police deployed in the area and section 144 has been imposed. #NortheastDelhi pic.twitter.com/QhZ3wuKtZ6
— ANI (@ANI) February 25, 2020
प्रदर्शनकारियों ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया
दिल्ली हिंसा में आज 4 लोगों की मौत हुई है और कल 5 लोग मारे गए थे। मामला बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया गया है। ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने कहा कि, ‘दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थिति सोमवार से अस्थिर बनी हुई है। हम लोगों ने कानूनी कार्रवाई की है। हमने प्रभावित इलाको में कई स्थानों पर फोर्स तैनात की है। हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।’
Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal & Deputy Chief Minister Manish Sisodia meet those who have been injured in #DelhiViolence & have been admitted at Guru Teg Bahadur (GTB) Hospital. pic.twitter.com/CWvPoIMgFa
— ANI (@ANI) February 25, 2020
पत्रकार पर भी हमला
बता दें एक निजी मीडिया चैनल के पत्रकार (आकाश) को भी हिंसा में गोली लगी है। वह हिंसा की खबर कवरेज कर रहे थे। उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति गंभीर होते देख उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित 10 इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। साथ ही इलाके में सीआरपीएफ की 8 कंपनियां भी तैनात की गई हैं जिनमें रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियां और महिला सुरक्षाकर्मियों की एक कंपनी शामिल है। गृह मंत्रालय भी लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है और हालात की जानकारी ले रहा है।
ये भी पढ़े…
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा, इलाके में धारा 144 लागू
CAA के तहत भगवान बालाजी भी मिले नागरिकता, चिल्कुर मंदिर के पुजारी ने रखी मांग
नागरिकता कानून के समर्थन में पीएम मोदी ने शुरू किया #IndiaSupportsCAA अभियान, ट्वीट कर छेड़ी मुहिम
नागरिकता कानून पर बवाल, विरोध में सत्याग्रह पर बैठी कांग्रेस, सोनिया-राहुल-मनमोहन ने पढ़ा संविधान का प्रस्तावना