चैतन्य भारत न्यूज
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक डिलीवरी मैन और कुत्ते का है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। दरअसल, जब डिलीवरी मैन आर्डर देने आता है तो कुत्ता उसका इतना अच्छा स्वागत करता है जो वो जिंदगीभर नहीं भूल पाएगा।
वीडियो में देखा जा सकता है डिलीवरी मैन अपनी कार से उतरकर आर्डर देने के लिए दरवाजा खटखटाता है। तभी दरवाजा खुलता है और ब्रूनो नाम का कुत्ता बाहर आता है। कुत्ते को देख पहले तो डिलीवरी मैन घबरा जाता है और तभी कुत्ता अचानक डिलीवरी मैन के पीछे दौड़ने लगता है। कुत्ते को अपने पीछे देख डिलीवरी मैन आर्डर फेंक भागने लगता है। इस दौरान उसकी पैंट तक खिसक जाती है। कुत्ते का मालिक बार-बार कहता है कि- वह नहीं काटेगा। लेकिन बेचारा डिलीवरी मैन अपनी जान बचाने के लिए भागता ही रहता है। अंत में जब कुत्ता घर के अंदर चला जाता है तब डिलीवरी मैन डिलीवरी पूरी करके वहां से रवाना हो जाता है।
इस वीडियो को CONTENTbible नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। वीडियो देख हर कोई हंसने पर मजबूर हो रहा है। सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर इसे हजारों बार देखा जा चुका है।