चैतन्य भारत न्यूज
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक का दौर जारी है। इसी बीच शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र फडणवीस बीजेपी नेताओं के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें 9 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
Devendra Fadnavis: I have tendered my resignation to the Governor and he has accepted it https://t.co/js247DintG pic.twitter.com/eV0C38Z1Nf
— ANI (@ANI) November 8, 2019
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ‘मेरे पास अच्छी खबर है। मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। मुझे महाराष्ट्र की सेवा करने का मौका मिला। मैं महाराष्ट्र, मोदी, शाह, नड्डा और हमारे सभी नेताओं का शुक्रगुजार हूं।’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना का नाम लिए बिना फडणवीस ने मुस्कराते हुए यह भी कहा कि, सहयोगी को धन्यवाद…
फडणवीस ने कहा कि, ‘महाराष्ट्र ने हमें लोकसभा चुनावों के दौरान एक बड़ा जनादेश मिला और यहां तक कि विधानसभा में भी हमें सहयोगी के रूप में चुनावों का सामना करना पड़ा। महायुति (महागठबंधन) को स्पष्ट जनादेश मिला। हम 160 से अधिक सीट जीतने में सफल रहे। बीजेपी 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।’
फडणवीस ने कहा कि, ‘ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई वादा नहीं हुआ था। मेरे सामने कभी भी ढाई साल सीएम पद को लेकर चर्चा नहीं हुई। उद्धव ने सरकार बनाने की बात कही थी। महाराष्ट्र में जनादेश गठबंधन को मिला था।’
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है जो अब तक जारी है। शुक्रवार को सेना भवन में उद्धव ठाकरे की अगुवाई में पार्टी की अहम बैठक हुई जिसमें नेता गुलाबराव पाटिल ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होना चाहिए। हम उद्धव ठाकरे के आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जब तक हमें बताया जाएगा, तब तक होटल में रहेंगे।’
Mumbai: Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis and other state ministers meet Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan. pic.twitter.com/grmCMrHLg9
— ANI (@ANI) November 8, 2019
राज्य में हो रहे इस सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, ‘कुछ नेताओं ने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने के लिए 25 करोड़ का ऑफर दिया है।’ कांग्रेस का कहना है कि उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश हो रही है। ऐसे में कांग्रेस अपने विधायकों को जयपुर के किसी होटल में शिफ्ट कर रही है।
ये भी पढ़े…
आज नहीं हुआ फैसला तो फडणवीस को सीएम पद से देना होगा इस्तीफा, दोनों पार्टियां सीएम की कुर्सी पर अड़ी
अमित शाह से मिलने के बाद फडणवीस बोले- जल्द बनेगी सरकार
महाराष्ट्र में नया ट्विस्ट, कांग्रेस सांसद ने चिट्ठी लिखकर सोनिया से कही शिवसेना को समर्थन देने की बात