चैतन्य भारत न्यूज
मध्यप्रदेश की सबसे हाई-प्रोफाइल सीट भोपाल से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह चुनाव हार चुके हैं। बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिग्विजय को भारी मतों से हराया। चुनाव हारने के बाद दिग्विजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर चुनावी नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘महात्मा गांधी के हत्यारे वाली विचारधारा जीत गई और देश में महात्मा गांधी की विचारधारा हार गईं।’
Senior Congress leader Digvijaya Singh who lost to BJP’s Pragya Singh Thakur from Bhopal LS constituency: Today in this country, the ideology of the killer of Mahatma Gandhi won and the ideology of Gandhi lost. This is a cause of concern for me. pic.twitter.com/MSV5rDtX1m
— ANI (@ANI) May 24, 2019
दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘चुनाव के नतीजे हमारे लिए चिंता का विषय है।’ साथ ही दिग्विजय सिंह ने ये भी दावा किया कि, ‘विकास को लेकर भोपाल की जनता से मैंने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए मैं हर संभव कोशिश करूंगा। मैं हारने के बाद भी भोपाल के लोगों के साथ रहूंगा।’ इस दौरान दिग्विजय सिंह ने चुनाव के नतीजों पर भी हैरानी जताई। साथ ही उन्होने बीजेपी की भविष्यवाणी पर सवाल उठाया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ‘बीजेपी ने साल 2014 में 280 पार का नारा दिया था और उतनी ही सीटें उसे हासिल हुईं। 2019 के चुनाव में उसने 300 पार का नारा दिया और इस बार भी बात सही साबित हुई। बीजेपी के पास ऐसी कौन सी छड़ी है जो कहते हैं वह पूरा हो जाता है।’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और बीजेपी के सभी जीते हुए सांसदों को जीत की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि, ‘वो साध्वी प्रज्ञा सिंह को पहले भी अपनी शुभकामनाएं भेज चुके हैं।’ गौरतलब है कि, मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ने दिग्विजय सिंह को 3,64,822 मतों के भारी अंतर से पराजित कर चुनाव जीता है।