चैतन्य भारत न्यूज
केरल से हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। यहां एक डॉगी को तिरुवनंतपुरम के छकई के वर्ल्ड मार्केट में घूमते देखा गया। 3 साल के इस डॉगी के गले में एक चिट्ठी लटकी हुई थी। ‘प्यूपिल फॉर एनिमल’ की स्वयंसेवक शमीम फारूखी ने जब वह चिट्ठी पढ़ी तो वह हैरान रह गईं। चिट्ठी में डॉगी के मालिक ने लिखा था कि, उन्होंने उसे घर से इसलिए निकाल दिया है क्योंकि पड़ोस के कुत्ते से उनके डॉगी के अवैध संबंध थे।
Thiruvananthapuram: A white Pomeranian dog was abandoned by its owner for having an “illicit relationship” with a dog next door. Shameem, People For Animals (PFA) volunteer says,”I was informed that a dog was found near Wall Market Gate, I went there & brought her home.” #Kerala pic.twitter.com/nvu6QXTVJ0
— ANI (@ANI) July 23, 2019
चिट्ठी में लिखा था कि, ‘ये बहुत अच्छा डॉग है। इसको ज्यादा खाने की जरूरत नहीं होती। कभी बीमार नहीं पड़ी। पांच दिन में इसे निलाहाया जाता है। इसने किसी को नहीं काटा है। इसे दूध, बिस्किट और अंडे दिए जाते हैं। अब हमने इसे निकाल दिया है क्योंकि इसके पड़ोस के कुत्ते से अवैध संबंध थे।’ इसके बाद शमीम ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया जिसके साथ उन्होंने उस चिट्ठी की तस्वीर भी शेयर की है। शमीम ने पोस्ट में लिखा कि, ‘कुत्ते अक्सर ऐसा करते हैं। अगर इस अजीबोगरीब मालिक को डॉगी को ब्रीड नहीं करना तो नसबंदी नाम की भी चीज होती है। अगर वो डॉगी को वर्जिन देखना चाहता है तो घर में बंद करके रखे।’
इसके बाद पशु अधिकार कार्यकर्ता श्रीदेवी कार्ता ने भी अपने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा कि- ‘जिसने ये नोट लिखा मैं उनके घर के बच्चों के लिए चिंतित हूं, उसके बच्चों का क्या भाग्य होगा। अगर वे किसी के साथ संबंध बनाने की हिम्मत करेंगे तो ये उनके जीवन को खतरे में डाल देगा। अगर आपको कुत्तों के बीच कोई कानूनी संबंध दिखते हैं, तो आइए… हम कुंडली-मिलान के बाद आपके कुत्ते के लिए शादी की व्यवस्था करके और दहेज पर समझौता करके आपके ‘अवैध संबंध के मुद्दे’ को हल कर सकते हैं। इस प्रकार, आप मन की शांति पा सकते हैं।’
जानकारी के मुताबिक, वह डॉगी फिलहाल शमीम के पास है। शमीम ने पालतू जानवरों के लिए एक छोटा-सा घर बनाया है। वहीं पर वह डॉगी भी रह रहा है। शमीम यह उम्मीद है कि यह डॉगी ऐसे घर में जाए जहां लोग जानवरों से प्यार करते हो। साथ ही उन्होंने यह लिखा था कि, उस डॉगी के चेहरे पर यह उम्मीद दिख रही है कि उसका मालिक उसे जरूर लेने आएगा।