चैतन्य भारत न्यूज
शादी जैसे मौके पर तो हर कोई डांस करता है, चाहे वो शादी में शामिल होने वाले मेहमान हों या फिर दुल्हा-दुल्हन ही क्यों न हो। लेकिन हम आपके लिए आज जो वीडियो लेकर आए हैं उसमें एक कुत्ते को जोशीले अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दुल्हन अपने दूल्हे के साथ नहीं बल्कि एक कुत्ते के साथ डांस करते हुए नजर आ रही है।
यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सेलेब्रिटी डॉग ट्रेनर सारा कार्सन डिवाइन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल, सारा ने अपने साथी ट्रेनर जॉन डिवाइन से शादी की और इसके बाद उन्होंने अपने 7 साल के प्यारे कुत्ते के साथ डांस किया। वीडियो में देखा जा सकता है सारा और उनका कुत्ता फ्री स्टाइल में डांस कर रहे हैं। कुत्ते ने इस दौरान कई तरह के करतब भी किए। जब सारा ने अपने हाथों से एक छल्ला बनाया तो कुत्ता उसके बीच में से कूदा। इसके अलावा कुत्ता कई बार सारा के ऊपर चढ़कर अपनी कला का इजहार करता हुआ नजर आया।
इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर कर सारा ने कैप्शन में लिखा है कि- ‘आज एक बड़ा दिन है। मैं बहुत खुश हूं कि जीवन के सफर में यह हीरो मेरे साथ रहा। हमने साथ में एक शानदार शाम बिताई।’ सारा के मुताबिक, उन्होंने अब तक ‘अमेरिका गॉट टैलेंट’, कई टेलीविजन शो और लाइव स्टेज पर भी अपने कुत्ते के साथ कई सारे परफॉरमेंस दिए हैं। बता दें इस वीडियो को अब तक करीब 98 लाख बार देखा जा चुका है। साथ ही वीडियो के नीचे कमेंट की भी बाढ़ सी आ गई।