चैतन्य भारत न्यूज
मुर्शिदाबाद. वोटर आईडी कार्ड में नाम और जन्मतिथि गलत लिखे जाने के कई मामले तो आपने सुने होंगे लेकिन क्या कभी किसी व्यक्ति के वोटर आईडी में कुत्ते का फोटो देखा है। नहीं ना… लेकिन हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के वोटर आईडी पर कुत्ते का फोटो लगा हुआ है।
सम्मान के साथ खिलवाड़ किया
यह मामला रामनगर गांव का है जहां के निवासी 64 वर्षीय सुनील कर्माकर के वोटर आईडी पर कुत्ते की तस्वीर छपी हुई है। अपना वोटर आईडी देख वह बेहद दुखी हुए। कर्माकर ने कहा कि, ‘कुछ दिनों पहले मेरा पहचान पत्र बनकर आया था। लेकिन उसमें कुछ गलतियां थी, फिर मैंने उसके सुधार के लिए आवेदन दिया। मंगलवार को जब नया कार्ड आया तो उसमें मेरी फोटो की जगह कुत्ते की तस्वीर लगी मिली। यह मेरे सम्मान के साथ खिलवाड़ है।’
WB: Sunil Karmakar, a resident of Ramnagar village in Murshidabad,says he had applied for a correction in his voter ID&when he received a revised ID,it had a dog’s photo instead of his own. BDO says “Photo has already been corrected. He’ll get final ID with correct photo.”(04.03) pic.twitter.com/c9Ba9uybOP
— ANI (@ANI) March 4, 2020
मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे
कर्माकर का आरोप है कि, नए आईडी कार्ड पर इस तरह की गलती जानबूझकर की गई है जिससे कि मुझे अपमानित किया जा सके।’ कर्माकर ने कहा कि, ‘जिन भी लोगों ने मेरा आईडी कार्ड देखा, उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया। इसलिए मैंने चुनाव आयोग को कोर्ट में ले जाऊंगा।’ जानकारी के मुताबिक, उन्होंने भारतीय चुनाव आयोग के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला किया है।
ऐसी किसी भी गलती की जानकारी नहीं
इस मामले में मतदाता पहचान पत्र गलतियों को सुधारने वाले अधिकारियों में शामिल राजार्षि चक्रवर्ती ने कहा कि, वोटर आईडी में गलती सुधारते वक्त फोटो पर भी ध्यान दिया गया था। बाद में इस गलती को सुधारा भी गया था। लेकिन मुझे इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं है कि कैसे कार्ड कुत्ते की फोटो के साथ छप गया। हमने फोटो सुधार दिया है और उन्हें जल्द ही नया वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा।’
ये भी पढ़े….
वोटर आईडी नहीं है तब भी आप दे सकते हैं वोट, जानिए क्या हैं विकल्प
राष्ट्रीय मतदाता दिवस : मतदान के प्रति जनता को जागरूक करने का दिन, जानें 25 जनवरी को मनाने की वजह
बस एक SMS से जानें अपने मतदान केंद्र का पता