चैतन्य भारत न्यूज
वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही भारत यात्रा पर आने वाले हैं। अपनी भारत यात्रा को लेकर ट्रंप काफी उत्साहित हैं। शनिवार सुबह ट्रंप ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि, ‘वह भारत आने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का इंतजार कर रहे हैं।’
ट्रंप का ट्वीट
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट में लिखा कि, ‘बेहद सम्मानीय, मुझे लगता है? मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही बताया कि ‘डोनाल्ड जे. ट्रंप फेसबुक पर नंबर 1 हैं। नंबर दो पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी है।’ दरअसल मैं दो हफ्तों में भारत जाने वाला हूं। मुझे इसका इंतजार है।’
Great honor, I think? Mark Zuckerberg recently stated that “Donald J. Trump is Number 1 on Facebook. Number 2 is Prime Minister Modi of India.” Actually, I am going to India in two weeks. Looking forward to it!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 14, 2020
दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में देंगे भाषण
गौरतलब है कि ट्रंप अपनी पत्नी व अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ 24 और 25 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा के लिए भारत आ रहे हैं। ट्रंप दो दिनों में नई दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे। अहमदावाद में ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नव निर्मित मोटेरा स्टेडियम में हजारों लोगों के सामने भाषण दे सकते हैं। ट्रंप की भारत यात्रा को दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच संबंधों को मजबूत करने की एक बड़ी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।