चैतन्य भारत न्यूज
वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने बॉक्सर रॉकी बाल्बोआ की तस्वीर पर अपना चेहरा लगाया है। ट्रंप की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 27, 2019
दरअसल, यह तस्वीर रॉकी थर्ड के एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन के कैरेक्टर की है, जो फिल्म में बॉक्सर रॉकी बाल्बोआ बने हैं। ट्रंप के इस ट्वीट पर लोग एक से बढ़कर एक मीम्स शेयर कर रहे हैं।
ट्रंप के इस ट्वीटर पोस्ट के बाद उन्हें कोई उनके बचपन की तस्वीर दिखा रहा है तो कोई उनके टेनिस खेलते हुए की तस्वीर पोस्ट कर रहा है।
यूजर्स कह रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति फोटोशॉप के मास्टर हो गए हैं। उन्हें अपनी तस्वीरों को इस तरह से पेश करने में न जाने क्या मजा आता है। कुछ लोगों ने कहा है कि जो पोस्ट ट्रंप ने किया है उससे कहीं ज्यादा बुरी है उनकी सच्चाई।
हालांकि, ट्रंप ने खुद की बॉक्सर के रूप में तस्वीर क्यों शेयर की? यह स्पष्ट नहीं है। जानकारी के मुताबिक, इन दिनों ट्रंप थैंक्सगिविंग की छुट्टियों पर वेस्ट पाम बीच गोल्फ क्लब गए हैं।