चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। सुबह 10 बजे डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाएगा। फिर उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा। फिर पीएम मोदी और ट्रंप के बीच भारत-अमेरिका रिश्तों में वैश्विक साझेदारी पर विस्तार से चर्चा होगी।
पहली ही मुलाकात में 24 साल छोटी मेलानिया को दिल दे बैठे थे ट्रंप, ऐसे शुरू हुई थी इनकी प्रेम कहानी
- जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन के बाद ट्रंप 10:30 बजे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने उनकी ‘समाधि’ राजघाट जाएंगे और श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
- फिर वे 11 बजे हैदराबाद हाउस जाएंगे। यहां ट्रंप और पीएम मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। इस दौरान वे रक्षा, सुरक्षा, आतंकवाद, व्यापार, ऊर्जा सहित रणनीतिक भागीदारी से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे।
- दोपहर 12:40 बजे दोनों नेता समझौतों के करार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
ट्रंप-मेलानिया ने निहारी ताजमहल की खूबसूरती, कहा- ताज भारतीय संस्कृति की विविधतापूर्ण सुंदरता है
- वार्ता के बाद ट्रंप पीएम मोदी के साथ दोपहर का भोजन करेंगे।
- दोपहर 3 बजे ट्रंप अमेरिकी दूतावास जाकर भारत के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात भी का करेंगे।
- फिर शाम 7:30 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और रात्रिभोज में शामिल होंगे। राष्ट्रपति ने ट्रंप के सम्मान में डिनर पार्टी का आयोजन किया है।
- रात 10 बजे ट्रंप अपने परिवार के साथ वाया जर्मनी अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।
- बता दें मंगलवार को मेलानिया ट्रंप दिल्ली स्थित सरकारी स्कूल के हैप्पीनेस क्लास का दौरा करेंगी और बच्चों से बातचीत करेंगी।