चैतन्य भारत न्यूज
अहमदाबाद. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार सुबह अपने परिवार के साथ दो दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं। एयरपोर्ट से निकलकर ट्रंप ने सबसे पहले 22 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। फिर वे साबरमती आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने वहां चरखा भी चलाया। साबरमती आश्रम के बाद पीएम मोदी और ट्रंप मोटेरा स्टेडियम पहुंचे जहां उन्होंने ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यकम को संबोधित किया।
नमस्ते ट्रंप का शानदार आगाज, पीएम मोदी बोले- ट्रंप का दौरा परिवार की मिठास दे रहा है
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन की शुरुआत, नमस्ते कहकर की। ट्रंप ने कहा कि, ‘भारत आना एक गर्व की बात है, नरेंद्र मोदी एक चैंपियन हैं जो भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। मैं और फर्स्ट लेडी 8000 मील का दौरा कर यहां पहुंचे हैं। अमेरिका हिंदुस्तान का दोस्त है, अमेरिका हिंदुस्तान का सम्मान करता है।’
#WATCH Gujarat: US President Donald Trump speaks about PM Narendra Modi during #NamasteyTrump event at Motera Stadium. He says, “…PM Modi started out as a ‘tea wallah’, he worked as a tea seller. Everybody loves him but I will tell you this, he is very tough…” #TrumpInIndia pic.twitter.com/rdrl3wqhdB
— ANI (@ANI) February 24, 2020
ट्रंप ने अपने भाषण में पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि, ‘पीएम मोदी सिर्फ गुजरात के नहीं बल्कि देश के लिए गर्व हैं, जो असंभव को संभव बना सकते हैं। प्रधानमंत्री की अगुवाई में आज भारत तरक्की कर रहा है और ये विकास की यात्रा दुनिया के लिए मिसाल है। आज भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में बड़ी शक्ति बन गया है। भारत ने एक दशक के भीतर ही कई करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकाला।’
डोनाल्ड ट्रंप के ताजमहल दौरे को लेकर खास तैयारियां, 389 साल में पहली बार हो रही शाहजहां-मुमताज की कब्र की मड पैक थेरेपी
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, ‘5 महीने पहले अमेरिका ने पीएम मोदी का स्वागत किया था, आज हिंदुस्तान हमारा स्वागत कर रहा है जो हमारे लिए खुशी की बात है। आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा स्वागत किया, आज से भारत हमारे लिए सबसे अहम दोस्त होगा। पीएम मोदी ने अपने जिंदगी में काफी मेहनत की और चायवाले की तरह शुरुआत की, उन्होंने अपने पिता की चाय की दुकान पर काम किया। पीएम मोदी को आज हर कोई प्यार करता है, लेकिन वो काफी टफ हैं। आज पीएम मोदी हिंदुस्तान के सबसे प्रमुख नेता है, पिछले साल 60 करोड़ से अधिक लोगों ने पीएम मोदी को वोट किया और सबसे बड़ी चुनावी जीत दर्ज करवाई।’
#WATCH live via ANI FB: PM Narendra Modi and US President Donald Trump speak at #NamasteTrump event at Motera Stadium, Ahmedabad. https://t.co/3mo97GEPcV pic.twitter.com/rXrD47G0IV
— ANI (@ANI) February 24, 2020
ट्रंप ने अपने संबोधन में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि, ‘भारत-अमेरिका आज दोस्ती के साथ-साथ बिजनेस के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं। कल मैं पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करूंगा, जिसमें हम कई डील पर बात करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप बोले कि, ‘भारत और अमेरिका डिफेंस के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, हम भारत को जल्द ही सबसे खतरनाक मिसाइल और हथियार देंगे। अमेरिका-भारत दोनों एक साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका लड़ाई लड़ रहा है।’ ट्रंप ने आगे कहा कि, ‘हमारे देश इस्लामिक आतंकवाद का शिकार रहे हैं, जिसके खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी है। अमेरिका ने अपने एक्शन में ISIS को खत्म किया और अल बगदादी का खात्मा किया। हम आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहे हैं, पाकिस्तान पर भी अमेरिका ने दबाव बनाया है। पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा, हर देश को अपने सुरक्षित करने का अधिकार है।’
इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने होली, दिवाली जैसे भारत के कई बड़े त्योहारों का जिक्र किया और कहा कि, ‘भारत में आज हिंदु, जैन, मुस्लिम, सिख समेत कई धर्मों के लोग रहते हैं, जहां दर्जनों भाषाएं बोली जाती हैं। फिर भी यहां देश में एक शक्ति की तरह लोग रहते हैं।’ ट्रंप ने आगे कहा कि, ‘भारत आज अपने लोगों में विश्वास जताता है, जो कि अमेरिका और हिंदुस्तान को एक जैसा बनाता है। अमेरिका और भारत में कई समानता हैं, जिसमें हर व्यक्ति को एक समान माना गया है।’
अहमदाबाद पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी ने किया भव्य स्वागत, 22 किमी लंबा रोड शो करेंगे, देखें पूरा शेड्यूल
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बॉलीवुड का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘भारत हर साल 2000 से अधिक फिल्में बनाता है, जो बॉलीवुड है। पूरी दुनिया में इसका स्वागत किया जाता है, लोग भांगड़ा-म्यूजिक का जिक्र करते हैं, लोगों को DDLJ भी काफी पसंद है।’ डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान क्रिकेट का भी जिक्र किया और कहा कि, ‘भारत ने दुनिया को सचिन, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिए।’
ट्रंप के भाषण के बाद पीएम मोदी ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि, ‘आपने अभी जो भारत के बारे में कहा, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, स्वामी विवेकानंद को श्रद्धा पूर्वक याद किया, भारत के लोगों के सामर्थ्य, उपलब्धियां, और संस्कृति के बारे में कहा, मेरे बारे में भी काफी कुछ कहा। मैं हर भारतवासी की तरफ से आपका आभार व्यक्त करता हूं।’
ये भी पढ़े…
अमेरिका से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए ट्रंप, पीएम मोदी ने कहा- भारत को आपका इंतजार, दोस्ती बढ़ाएगा ये दौरा
सोने की शाही थाली में भोजन करेंगे ट्रंप तो चांदी के कप में पिएंगे चाय
ट्रंप की सुरक्षा में होगा एंटी ड्रोन प्रणाली का इस्तेमाल, लोगों के घर से बाहर निकलने और खिड़की से झांकने पर भी रोक
किसी बंकर से कम नहीं डोनाल्ड ट्रंप की कार द बीस्ट, बम, गोली, बारूद इसके आगे सब हैं फेल