चैतन्य भारत न्यूज
बिहार के सीवान से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहां अंलिमर्दनपुर गांव में सोमवार देर रात एक शराबी शख्स ने अपनी पत्नी और पांच बच्चों को सोते हुए कुल्हाड़ी से काट दिया। इस घटना में उसके चार बच्चों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन बेटे और एक बेटी शामिल है।
तीन बच्चों की घटनास्थल पर मौत
बताया जा रहा है शख्स नशे में था। जानकारी के मुताबिक, दो बेटों और एक बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जख्मी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को पटना रेफर कर दिया गया था। इलाज के लिए ले जाने के दौरान एक और बेटे की भी मौत हो गई। जबकि घायल पत्नी और एक बेटी की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।
आरोपित ने भी की खुदकुशी की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद आरोपित शख्स ने भी स्वयं जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस उसे हिरासत में लेकर इलाज करा रही है। घटना की सूचना मिलने पर रात में ही एसडीपीओ पोलस्त कुमार, थानाध्यक्ष विपिन कुमार घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना ने गांव हीं नहीं आसपास के क्षेत्र के लोग भी सकते में हैं।