चैतन्य भारत न्यूज
भारत की शीर्ष महिला धावक दुती चंद ने इटली में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 30वें समर यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर कॉम्पिटिशन का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। इस दौरान दुति ने 11.32 सेकेंड का समय निकाला। सेमीफाइनल हीट में मंगलवार को दुति ने 11.41 सेकेंड का समय निकाला और फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। खास बात यह है कि, खेल के इस संस्करण में भारत के लिए यह पहला स्वर्ण पदक है।
#Breakingnews– Dutee Chand @DuteeChand become first Indian sprinter to win Global event title when she blasted out of block to lead women 100m run from start to finish in 11.32s @afiindia #Indianathletics #fisu #universiade2019 #napoli2019 pic.twitter.com/k0Um712JuZ
— Rahul PAWAR (@rahuldpawar) July 9, 2019
बात दें इससे पहले यूनिवर्सिटी गेम्स के इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने 100 मीटर स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बनाई थी। दुति अपनी इस जीत से बहुत खुश हैं। उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि, ‘वर्षों की मेहनत और आपकी दुआओं के कारण मैंने एक बार फिर नेपल्स में हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 11.32 सेकेंड का समय निकालते हुए 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।’
Pull me down, I will come back stronger! pic.twitter.com/PHO86ZrExl
— Dutee Chand (@DuteeChand) July 9, 2019
इसके अलावा दुति ने स्वर्ण पदक के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया कि, ‘इसे देखो, मुझे नीचे खींचने की कोशिश करेगा और मैं मजबूती से वापसी करूंगी।’ गौरतलब है कि, दुति एशियाई खेलों में भी दो रजत पदक अपने नाम कर चुकी हैं। दुति की इस जीत से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं और उन्होंने पूरे गांव में मिठाई बांटी।
Congratulations @DuteeChand for winning the 100m sprint at the Universiade, the World University Games, in Naples. This is India’s first such gold and a moment of immense pride for our country. Please keep up the effort, and look to greater glory at the Olympics #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 10, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुती को ट्वीटर पर बधाई देते हुए कहा कि, ‘यूनिवर्सिटी खेलों में 100 मीटर फर्राटा जीतने पर दुती को बधाई । यह भारत का इन खेलों में पहला स्वर्ण है और हम काफी गौरवान्वित हैं। इस प्रदर्शन को ओलंपिक में बरकरार रखें।’
I’ve been passionately following since my childhood but it never came. Finally, for the first time, a gold for India! Congratulations @DuteeChand for winning the 100m sprint at the Universiade, the World University Games, in Naples🇮🇳 pic.twitter.com/Rh4phsKCEI
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 10, 2019
इसके अलावा खेलमंत्री कीरन रीजीजू ने भी दुति को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि, ‘मैं बचपन से इन खेलों में स्वर्ण का इंतजार कर रहा हूं। आखिरकार भारत को स्वर्ण पदक मिला। दुती चंद को विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में स्वर्ण जीतने पर बधाई।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुति को जीत की बधाई दी।
Exceptional achievement of an exceptional athlete!
Congratulations @DuteeChand for winning a hard earned and well deserved Gold in the Women’s 100 m finals.
You make India proud! #Universiade @FISU https://t.co/LVSkbsPZOP
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2019