चैतन्य भारत न्यूज
दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क के सिर पर यह ताज कुछ ही दिन तक रहा। अब वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हो गए हैं। पहले स्थान पर फिर से Amazon के फाउंडर जेफ बेजॉस काबिज हो गए हैं। एक दिन में एसेट में करीब 14 अरब अमेरिकी डॉलर की गिरावट आने से वे दूसरे स्थान पर आए।
टेस्ला के शेयरों में आई 8 फीसदी की गिरावट
बता दें कि एलन मस्क को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज एक हफ्ते पहले ही मिला था। एलन मस्क की कंपनी Tesla इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है। फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, सोमवार को टेस्ला के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट आ गई। इसकी वजह से मस्क का नेटवर्थ घटकर 176.2 अरब अमेरिकी डॉलर ही रह गया।
बेजॉस फिर नंबर वन
एलन मस्क अब बेजोस से 6 अरब डॉलर पीछे हैं। जेफ बेजॉस का नेटवर्थ अब 182.1 अरब डॉलर है और अब वह फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हो गये हैं। सोमवार को जेफ बेजॉस की कंपनी एमेजॉन के शेयर में भी 2 फीसदी की गिरावट आयी और उनके नेटवर्थ में 3.6 अरब डॉलर की कमी देखी गयी।