चैतन्य भारत न्यूज
मां से बड़ी ताकत दुनिया में कोई नहीं। जब बात उसके बच्चे जिंदगी से जुड़ी हो, तो वो अपनी भी फिक्र नहीं करती है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले के बरूला गांव से सामने आया है। यहां शनिवार को एक बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया। यह देखकर उसकी मां दौड़ी और धूल उठाकर तेंदुआ की आंखों में झोंक दी।
इस तरह बच्चे को तेंदुए के मुंह से छुड़ाया
बरूला गांव से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘मंजूबेन अपने खेत में काम कर रही थीं और पास में ही उनका 8 साल का बेटा आर्यन खेल रहा था। इसी बीच अचानक एक तेंदुए ने आर्यन पर हमला बोल दिया। वो उसे खींचकर अपने साथ ले जाने लगा था। उसकी चीख-पुकार सुनकर मंजूबेन ने मुट्ठी में धूल भरी और दौड़कर तेंदुए के पास पहुंचकर उसकी आंखों में झोंक दी। उसकी चीख-पुकार सुनकर मां दौड़ी और दोनों हाथों में धूल-मिट्टी भर-भरकर तेंदुए की आंखों पर मारना शुरू कर दिया। इससे तेंदुआ घबरा गया और बच्चे को छोड़ दिया।
गांव वाले तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे
तेंदुए के हमले से आर्यन के पीठ में जख्म हो गए। लोग उसे फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने जांच में बताया कि पंजे का मामूली जख्म है, कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा। इस घटना के बाद मंजूबेन की बहादुरी की चर्चा हो रही है।