चैतन्य भारत न्यूज
इन दिनों सोशल मीडिया पर फेसएप जमकर ट्रेंड कर रहा है। इस एप का इस्तेमाल न सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट खिलाड़ी भी कर रहे हैं। दरअसल फेसएप के जरिए खुद को बूढ़ा दिखाने और देखने की होड़ लगी हुई है। इस एप के जरिए सेलिब्रिटी के ओल्ड लुक वायरल हो रहे हैं।
अभी तक सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बुढ़ापे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। अब अर्जुन कपूर और वरुण धवन का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ चुका है।
इसके अलावा इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, रोहित शर्मा और दूसरे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
View this post on Instagram
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, सोनम, वरुण, और रणवीर-दीपिका जब बूढ़े होंगे तो किस तरह दिखाई देंगे। इस लुक में उन्हें देखना काफी दिलचस्प है। वरुण इन तस्वीरों में अनिल कपूर जैसे दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने तस्वीर शेयर करने के साथ लिखा भी है कि, ‘कई लोगों को लगता है कि जब अनिल कपूर 100 साल के हो जाएंगे तो ऐसे दिखेंगे।’
View this post on Instagram
वहीं अर्जुन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मेरा बुढ़ापा इस तरह आएगा।’ इसके अलावा रणवीर- दीपिका की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें फेस ऐप 2017 में लॉन्च हुआ था लेकिन सेलिब्रिटी के इस्तेमाल करने की वजह से ये एप अब काफी लाइमलाइट में आ गया है।
ये भी पढ़े
नच बलिए के सेट पर एक्ट्रेस ने राहुल महाजन को जड़ा थप्पड़, जानिए क्या थी वजह
छपाक की शूटिंग के पहले ही दिन फूट-फूटकर रो पड़ीं दीपिका पादुकोण
कपिल देव की बायोपिक के लिए रणवीर सिंह नहीं बल्कि ये एक्टर था पहली पसंद