चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर फिल्म ‘भारत’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए फैंस को इस जोड़ी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। लेकिन फिल्म रिलीज से पहली ही आप सलमान और कैटरीना का रोमांस देख सकते हैं। दरअसल, हाल ही में फिल्म ‘भारत’ का दूसरा गाना ‘चाशनी’ रिलीज हो गया है।
लोगों को पसंद आई सलमान-कैटरीना की चाशनी
‘चाशनी’ गाने में आपको सलमान और कैटरीना का रोमांस और उनकी लव केमिस्ट्री दोनों ही देखने को मिलेगी। इस गाने में सलमान जवान लुक में तो कैटरीना बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं। ‘चाशनी’ सॉन्ग रिलीज होने की जानकारी सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने गाने का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है- ‘इश्के-दी-चाशनी, सॉन्ग आउट।’
एक घंटे में मिले पांच लाख व्यूज
‘भारत’ के इस दूसरे गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है। रिलीज के एक घंटे के अंदर ही यूट्यूब पर इस गाने को करीब पांच लाख बार देखा जा चुका था। ‘चाशनी’ सॉन्ग को खूब पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। बता दें फिल्म ‘भारत’ अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित की गई है। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, नोरा फतेही और सोनाली कुलकर्णी जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। ये फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी।