चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में सैफ आंखों में काजल, मैली दाड़ी और उलझे हुए बाल में नजर आ रहे हैं।
‘कलंक’, ‘खानदानी शफाखाना’ और ‘मिशन मंगल’ के बाद सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म में वह अहम किरदार में नजर आएगी। वहीं अभिनेता दीपक डोबरियाल इस फिल्म में एक ऐसे शख्स की भूमिका में हैं जो सूंघ कर लोगों और चीजों को ढूंढ लेता है। इस फिल्म में जोया हुसैन भी नजर आने वाली हैं, जिनकी फिल्म के दूसरे ट्रेलर में पहली झलक दिखाई गई है। बता दें इससे पहले फिल्म का पहला ट्रेलर जारी कर दिया गया था जिसमें सैफ बेहद हिंसक अवतार में नजर आ रहे थे। पहले ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया था। ठीक उसी तरह फैंस को दूसरा ट्रेलर भी काफी पसंद आ रहा है।
इस फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म को इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय के बैनर कलर येलो प्रोडक्शंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। बता दें कि पहले ‘लाल कप्तान’ 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। ‘लाल कप्तान’ के बाद सैफ नितिन कक्कड़ की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में नजर आएंगे।