चैतन्य भारत न्यूज
दिग्गज अभिनेता संजय दत्त, अर्जुन कपूर, कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘पानीपत’का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
इस फिल्म की कहानी पानीपत के युद्ध पर आधारित है जो कि सदाशिव राव भाउ और अहमद शाह अब्दाली के बीच लड़ी गई थी। कृति का लुक इस फिल्म में काफी खूबसूरत है। बता दें कृति इस फिल्म में पार्वती बाई का किरदार निभा रही हैं। वहीं संजय दत्त का लुक भी रोमांच पैदा कर देने वाले हैं। हालांकि, अर्जुन के किरदार और उनकी एक्टिंग से लोग नाखुश नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म से गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा जीनत अमान भी वापसी करने जा रही हैं। जीनत फिल्म में सकीना बेगम का किरदार निभाएंगी। फिल्म में मोहनीश बहल भी अहम रोल में हैं। बता दें ये फिल्म पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित है। इस युद्ध में 40 हजार मराठा मारे गए थे। चारों ओर खून ही खून था। अब यही दृश्य पर्दे पर दिखेगा।
ट्रेलर देखकर लगता है फिल्म में दमदार डायलॉग्स की भरमार देखने को मिलेगी। ‘पानीपत’ 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। 6 दिसंबर को इस फिल्म का मुकाबला फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ से होगा। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर हैं।
यहां देखें ट्रेलर
यह भी पढ़े…
पानीपत के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं संजय दत्त, जानकर दंग रह जाएंगे आप