चैतन्य भारत न्यूज
साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ का पहला गाना ‘साइको सैंया’ रिलीज हो गया है। पिछले दिनों ही प्रभास ने इस गाने के टीजर को शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि, जल्द ही ‘साइको सैंया’ रिलीज हो जाएगा। इसके बाद से ही फैंस इस गाने का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे थे। इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
View this post on Instagram
‘साइको सैंया’ में श्रद्धा और प्रभास का ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है। ब्लैक ड्रेस में श्रद्धा काफी खूबसूरत लग रही हैं, वहीं प्रभास भी काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। ‘साइको सैंया’ गाने को ध्वनी भानुशाली ने गाया है, जबकि इसका कंपोजन तनिष्क बागची ने किया है। बता दें इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म में श्रद्धा और प्रभास के अलावा अभिनेता नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा जैसे सितारें भी नजर आएंगे। साहो का निर्देशन सुजीत ने किया है जबकि वामसी प्रमोद ने इसे प्रोड्यूस किया है। सुपरहिट फिल्म ”बाहुबली 2′ के बाद प्रभास की यह पहली फिल्म होगी। इस फिल्म के जरिए श्रद्धा और प्रभास पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। ‘साहो’ में प्रभास ही नहीं बल्कि श्रद्धा भी कई खतरनाक स्टंट करती नजर आएंगी। ‘साहो’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़े
एक्शन और रोमांस से भरपूर है साहो का यह धमाकेदार टीजर, प्रभास-श्रद्धा की दिखी खास केमिस्ट्री
इस दिन आने वाला है प्रभास की फिल्म साहो का दूसरा दमदार टीजर
जल्द ही बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं श्रद्धा कपूर!