चैतन्य भारत न्यूज
गणित की जादूगर शकुंतला देवी पर बन रही फिल्म का टीजर और फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। पोस्टर में अभिनेत्री विद्या बालन शकुंतला देवी के किरदार में नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि विद्या इस लुक में परफेक्ट लग रही हैं। विद्या ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर किया है।
टीजर में शकुंतला देवी का इंट्रोडक्शन दिया गया है। साथ ही उनके हुनर का परिचय भी है। इस फर्स्ट लुक में विद्या शॉर्ट बॉब हेयर और साड़ी में नजर आ रही हैं। विद्या के चेहरे पर जो कॉन्फिडेंस नजर आ रहा है, वह शानदार है।
She was extraordinary, in every sense of the word! Know the story of the child prodigy & the human computer, #ShakuntalaDevi @sonypicsprodns @Abundantia_Ent @anumenon1805 @vikramix @SnehaRajani pic.twitter.com/P2PAqPp5Tt
— vidya balan (@vidya_balan) September 16, 2019
बता दें शकुंतला देवी ह्यूमन कंप्यूटर और मेंटल कैलकुलेटर के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर हैं। दिमाग में ही सब कुछ कैलकुलेट कर लेने की अद्भुत क्षमता की वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।
इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन कर रही हैं। शकुंतला देवी की बायोपिक अगले साल यानी 2020 में रिलीज होगी। ‘मिशन मंगल’ जैसी हिट फिल्म देने के बाद विद्या अपनी फिल्म ‘शकुंतला देवी’ को लेकर काफी उत्साहित हैं।