चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ का पहला गाना ‘घुंघरू’ रिलीज कर दिया गया है। गाने की शुरुआत में अभिनेत्री वाणी कपूर बिकिनी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। गाना परफेक्ट पार्टी सॉन्ग है, वहीं ऋतिक और वाणी की केमिस्ट्री भी जबरदस्त नजर आ रही है। हालांकि मेकर्स ने पहले ही दावा किया था कि फिल्म के इस डांसिंग नंबर पर आप खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे।
इस गाने को गायक अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है। बता दें कि यह गाना फिल्म ‘धर्म कांटा’ के प्रसिद्ध गाने ‘मोह आई न जग से लाज, मैं इतना जोर से नाची आज, कि घुंघरू टूट गए’ का रिक्रिएटेड वर्जन है। गौरतलब है कि ‘वॉर’ का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। ट्रेलर में ऋतिक और टाइगर के बीच कमाल का एक्शन देखने को मिल रहा है।
फिल्म में ऋतिक, टाइगर और वाणी के अलावा अनुप्रिया और दीपानिता शर्मा भी नजर आएंगी। यशराज बैनर तले बनी ‘वॉर’ को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। ‘वॉर’ 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी।