चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. गोवा में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कंपनी और कारोबारियों को राहत प्रदान करते हुए कॉरपोरेट टैक्स घटाने का ऐलान किया। साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि टैक्स घटाने का अध्यादेश पास हो चुका है।
निर्मला सीतारमण द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद शेयर बाजार में भी तेजी का रुख देखा गया। सूत्रों के मुताबिक, सेंसेक्स करीब 900 अंक तक चढ़ गया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ में निवेश की कोशिश है। साथ ही वित्त मंत्री ने शेयर बिक्री से कैपिटल गेन पर सरचार्ज नहीं लगाने की भी बात कही।
ये हैं निर्मला सीतारमण द्वारा किए गए बड़े ऐलान
- कॉरपोरेट टैक्स को खत्म करने का प्रस्ताव
- कॉरपोरेट इंडिया के लिए 1.5 लाख करोड़ का राहत पैकेज
- MAT पूरी तरह खत्म करना
- FPIS पर कैपिटल गेन्स टैक्स नहीं लगेगा
- कॉरपोरेट टैक्स बिना किसी छूट के 22% होगा
- सेस और सरचार्ज के साथ 25.17 फीसदी टैक्स होगा
- इक्विटी कैपिटल गेन पर सरचार्ज नहीं लगेगा
- STT देने वाले निवेशकों पर बढ़ा सरचार्ज नहीं लगेगा
- 5 जुलाई के पहले का बायबैक पर 20 फीसदी टैक्स नहीं लगेगा
- मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए टैक्स घटेगा
गौरतलब है कि गुरुवार को भी वित्त मंत्री सीतारमण ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ाने के लिए एक बैठक की थी। फिर उन्होंने MSME के कोई भी लोन मार्च 2020 तक NPA नहीं घोषित होने का ऐलान किया है। साथ ही सीतारमण ने यह भी कहा था कि, NBFCs की स्थिति सुधर रही है। देश में लोग लोन लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा आगे आएं। 400 जिलों में लोन मेला भी लगाया जाएगा।