चैतन्य भारत न्यूज
पिछले दिनों कुछ फिल्म कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉब लिंचिंग के खिलाफ एक्शन लेने को लेकर एक पत्र लिखा था। लेकिन अब ये पत्र उन फिल्मकारों के लिए मुसीबत बन चुका है।
दरअसल इन 49 फिल्म कलाकारों के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले सदर थाना में एफाइआर दर्ज हुई है। इन फिल्मकारों ने देश में खराब माहौल की बात करते हुए पीएम मोदी को पत्र लिखा था। लेकिन अब इन सबके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, यह रिपोर्ट कोर्ट के आदेश पर हुई है। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने इन फिल्म कलाकारों के खिलाफ 27 जुलाई को कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
पीएम मोदी को लिखी इस चिट्ठी में अनुराग कश्यप, केतन मेहता, श्याम बेनेगल, रामचंद्र गुहा, शुभा मुद्गल, अपर्णा सेन और कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम रॉय, रपम इस्लाम, परमब्रता, रिद्धि सेन जैसी हस्तियों के हस्ताक्षर थे। चिट्ठी लिखने का मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान देश में बढ़ती असहिष्णुता की तरफ आकर्षित करना था। मामला मीडिया में आने के बाद अधिवक्ता सुधीर ओझा ने देश को एक साजिश के तहत विदेश में बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में परिवाद किया था।