चैतन्य भारत न्यूज।
श्रीनगर। भारतीय वायुसेना की पीओके में एयर स्ट्राइक की आक्रामक कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। एक तरफ पीएम इमरान खान ने आपात बैठक बुलाई। वहीं जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया गया है और भारी गोलीबारी की जा रही है।
पुंछ सेक्टर में फायरिंग
पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार शाम में नौशेरा, राजौरी और अखनूर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। पुंछ सेक्टर में भी पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की जा रही है। भारतीय सेना सभी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
ये भी पढ़ें…
भारतीय सेना किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षमः वीके सिंह
वायुसेना ने की है बड़ी कार्रवाई
बता दें कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था, लोग आतंकियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे, जवाब में भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश के ठिकानों को नष्ट कर दिया, जिसमें 300 आतंकी मारे गए हैं।