चैतन्य भारत न्यूज
कराची. पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची में रविवार को जहरीली गैस के संपर्क में आने से लगभग 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए। बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
पुलिस को आशंका है कि गैस का रिसाव केमारी बंदरगाह पर रसायन को उतारने के दौरान हुई होगी, जिससे यह हादसा हुआ। शुरुआती जांच के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि पास के एक पोर्ट पर कार्गो शिप आया जिस पर सब्जियां थी। जैसे ही कंटेनर को खोला गया इससे कोई गैस लीक होने लगी जिससे आसपास के इलाके में रह रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कुछ लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि कार्गो शिप पर केमिकल्स थे।
Shocked to hear about loss of life due to poisonous gases in Kemari. Although the incident is not in the port, KPT officials have been dispatched to investigate the root cause.
I request everyone to refrain from making any comments on the media till we have the facts on hand— Ali Haider Zaidi (@AliHZaidiPTI) February 16, 2020
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और उन्हें रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। वहीं पाकिस्तान के मैरीटाइम मंत्री अली हैदर जैदी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘केमरी में जहरीली गैसों की वजह से जानमाल के नुकसान के बारे में सुना। कराची पोर्ट ट्रस्ट (केपीटी) के अधिकारियों को घटना के कारण की जांच के लिए भेजा गया है।’ उन्होंने मीडिया से इस घटना पर कोई भी टिप्पणी नहीं करने का अनुरोध किया है।