चैतन्य भारत न्यूज
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक गाय फुटबॉल खेलते नजर आ रही है। जी हां… यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना देखा जा रहा है। आपने आज तक सिर्फ लोगों को ही फुटबॉल खेलते देखा होगा और ऐसे में गाय को फुटबॉल खेलते देखना काफी रोमांचक हो सकता है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, मैदान में खेल रहे दूसरे लड़कों ने जब गाय को वहां से भगाकर फुटबॉल लेना चाहा, तो गाय ने उन्हें ही भगा दिया। इससे तो यही लगता है कि गाय भी फुटबॉल खेलना चाहती है। फिर थोड़ी देर बाद गाय पैरों से गेंद को धीरे-धीरे आगे बढ़ाती है। तभी एक लड़का उसके पास आकर गेंद को दूर ले जाने की कोशिश करता है लेकिन गाय उसे फुटबॉल नहीं लेने देती है।
This is the funniest thing you will see today! pic.twitter.com/Kfz08Dka3Z
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 1, 2019
खबरों के मुताबिक, ये वीडियो गोवा का बताया जा रहा है, जिसे मैदान में खेल रहे बच्चों में से ही किसी एक ने कैमरे में कैद कर लिया। खास बात तो यह है कि, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस गाय की तुलना फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से कर दी। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं। इस वीडियो को प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्विटर पर शेयर किया है।