चैतन्य भारत न्यूज
आमतौर पर हर घर में घरेलू जानवर के तौर पर लोग कुत्ता पालते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अब कुत्ता पालने के लिए भी लाइसेंस लेना होगा। जी हां…घरों में कुत्ता पालने के लिए अब आपको नगर निगम से लाइसेंस लेना पड़ेगा।
बता दें कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस लेने का यह फरमान दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में सुनाया गया है। नगर निगम ने इस लाइसेंस की फीस पांच हजार रुपए तय की है। इतना ही नहीं बल्कि पालतू कुत्ते ने सड़क या पार्क में गंदगी की तो मालिक को 500 रुपए जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने इस व्यवस्था को लागू करने का प्रस्ताव पास किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम में तैनात पशु चिकित्साधिकारी कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस जारी करेंगे।
खबरों के मुताबिक, पिछले साल भी निगम ने डॉगी के लिए लाइसेंस फीस 100 गुना बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया था। लेकिन संगठनों की आपत्ति के बाद प्रशासन ने संशोधन कर इसे मिनट्स बुक से हटा दिया गया था। लेकिन सदन में दोबारा से यह प्रस्ताव पार्षदों को लाना पड़ा।