चैतन्य भारत न्यूज
पणजी. गोवा से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार को यहां एयरपोर्ट पर एक विमान में आग लग गई। सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद भारतीय सेना के एक फाइटर प्लेन मिग 29के की ईंधन की टंकी अचानक नीचे गिर गई। इसके कारण एयरपोर्ट पर आग लग गई।
Spokesperson Navy: Goa Airport closed temporarily for a few hours in view of fire caused by a drop tank of MiG 29K which got detached whilst taking off. All efforts in hand to resume flights as soon as possible. MiG 29K fighter aircraft is safe. (Pic courtesy: Spokesperson Navy) pic.twitter.com/dpPbMhBodV
— ANI (@ANI) June 8, 2019
फ्लाइटों की आवाजाही बंद
घटना के बाद एयरपोर्ट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। आग की घटना का सीधा असर गोवा एयरपोर्ट पर आने और वहां जाने वाली फ्लाइटों पर पड़ा है। सभी उड़ानों को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है। कोशिश की जा रही है कि जल्द ही विमानों की आवाजाही शुरू की जा सके।
विमान पूरी तरह सुरक्षित
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि, ‘इस घटना के बाद गोवा एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन को सुचारू करने के लिए पूरी कोशिश हो रही है। नौसेना का मिग 29के विमान पूरी तरह से सुरक्षित है।’ बता दें विमान के बाहरी हिस्से में लगे फ्यूल टैंक को ड्रॉप टैंक भी कहा जाता है। इसमें अतिरिक्तह ईंधन भरा होता है।